बलिया: कृष्ण जन्माष्टमी के उपरांत छठे दिन मनाए जाने वाले छठीहार पर्व पर नगरा क्षेत्र में भव्य आयोजन किया गया। शुक्रवार की रात सिकंदरपुर रोड स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

सुबह से ही भक्तजन मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना में लीन रहे। दोपहर बाद भंडारे की तैयारी शुरू हुई और शाम होते ही प्रसाद वितरण का शुभारंभ हुआ, जो देर रात तक चलता रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री छोटू राम जी रहे। उन्होंने अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। मंदिर संचालक जयशंकर सिंह के देखरेख में पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। मंदिर समिति ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरा का निर्वहन करते हुए छठीहार का भंडारा धूमधाम से मनाया गया।

ब्यूरो चीफ – अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।