बरेली: देश में लव जिहाद का मामला रुकने का नाम नही ले रहा है, ऐसे में सरकार नए कानून बना रही है, बावजूद इसके देश में ऐसे मामले लगातार देखने को मिल रहा है. बरेली में युवतियों से झगड़ा करने के दौरान पकड़े गए नौशाद और आमान को इज्जतनगर पुलिस ने शुक्रवार विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। दोनों आरोपी राहुल और विनीत नाम से युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर शोषण करते थे.
पुलिस के अनुसार आरोपिओं के मोबाइल से कई लड़कियों अश्लील विडिओ और फोटो मिले है. पुलिस ने उनके पास से कई नाम से बने आधार कार्ड भी बरामद लिया गया है। वहीं मौके पर मौजूद हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जब उनके नाम पूछे तो नौसाद ने अपना नाम राहुल और आमान ने अपना नाम सतीश बताया।









