Search
Close this search box.

लखनऊ: महिला डॉक्टर का बाल पकड़कर घसीटा लात-घूंसे मारे, तीमारदारों ने काटा बवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी के लोकबंधु श्री राज नारायण अस्पताल अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि अस्पताल में भर्ती मरीज के साथ आई कुछ महिलाओं ने ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर को गालियां दीं, बाल खींचकर घसीटा और मारपीट की. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता की पहचान ज्योति कृष्णमूर्ति के तौर पर हुई है.

बता दें की घटना कानपुर रोड पर LDA कॉलोनी के लोकबंधु श्री राज नारायण अस्पताल की है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 सितंबर की शाम को करीब 7 बजे राजाजीपुरम के रहने वाले 65 साल के राजेश टंडन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पेट में दर्द की शिकायत की. इस पर डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया. राजेश टंडन का इलाज डॉक्टर ज्योति ही कर रही थीं.

इसी बीच मरीज के साथ आई कुछ महिलाएं किसी बात को लेकर डॉक्टर पर भड़क गईं. देखते ही देखते मामला मारपीट तक जा पहुंचा. आरोपी महिलाओं ने कथित तौर पर डॉक्टर के साथ गाली गलौज की और घसीट कर पीटा भी. आरोप है कि ये बवाल 30 मिनट तक चला. अस्पताल कर्मियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर महिला डॉक्टर को बचाया.

पीड़ित डॉक्टर ने मामले की जानकारी अस्पताल के निदेशक सुरेश चंद्र को दी. मामले की शिकायत कृष्णा नगर थाने में दर्ज कराई गयी है. डॉक्टर ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी महिलाएं बिना डिस्चार्ज कराए ही मरीज को अपने साथ ले गईं. वहीं कृष्णा नगर थाने के इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि आरोपित महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Leave a Comment

और पढ़ें