लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने पार्टी संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित कांशीराम स्थल पर आयोजित महारैली को संबोधित किया। रैली में अलग-अलग राज्यों से आए कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।
मायावती ने कहा कि इस रैली में किसी अन्य दल की तरह पैसे देकर लोग नहीं बुलाए गए, बल्कि सभी समर्थक अपनी खून-पसीने की कमाई खर्च करके यहां आए हैं। उन्होंने दावा किया कि यह रैली पहले यहां हुई सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
उन्होंने आगे कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि 2027 में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से बसपा की सरकार बनेगी। मायावती ने वादा किया कि वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगी और प्रदेश की जनता के हित में हर प्रयास करेंगी।
ब्यूरोचीफ- संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।