लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, पंकज चौधरी के अलावा किसी अन्य ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि उनका चुनाव निर्विरोध होगा और चुनाव कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
यदि कोई और उम्मीदवार नामांकन करता, तो प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मतदान रविवार, 14 दिसंबर को होना था। इसके बाद ही नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जाना था।
हालांकि, अब जब पंकज चौधरी के अलावा किसी ने नामांकन नहीं भरा है, तो जल्द ही उनके नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।








