पीएम ‘सूर्य घर योजना’ का लाभ लेने में लखनऊ अव्वल, टॉप फाइव में वाराणसी

लखनऊ: पीएम मोदी की सरकार सौर ऊर्जा के जरिए देश में बिजली उपलब्धता की समस्या को समाप्त करने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 75 जिलों के लिए अलग-अलग लक्ष्य तय किया है। सीएम योगी स्वयं इस योजना की सतत मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इसी साल शुरू हुई पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत मात्र सात महीने में ही लखनऊ जनपद में सर्वाधिक रूफ टॉप पैनल इंस्टॉल किये गये हैं। वहीं इसी क्रम में वाराणसी, कानपुर, आगरा और कानपुर नगर टॉप फाइव में हैं। 

वाराणसी दूसरे स्थान पर 4088 सोलर पैनल इंस्टॉल

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा कर बताया की लखनऊ जनपद में सर्वाधिक 11,435, वाराणसी में 4088, कानपुर में 1909, आगरा 1364 और प्रयागराज में 1349 रूफ टॉप पैनल लगाये गये हैं। प्रदेश के अन्य जनपदों में भी तेजी से अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। मुख्य सचिव ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।

यूपी सरकार 25 लाख घरों में लगाएगी सोलर पैनल

बता दें कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत 2027 तक देश के 1 करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा के जरिए बिजली उत्पादन और उपभोग करना है। जनता पर बिजली के बिल के बोझ को कम करने के लिए शुरू की गई इस योजना को उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने तेजी से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 25 लाख घरों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

See also  मिर्जापुर हादसा अपडेट: पीएम, सीएम और सांसद अनुप्रिया ने जताया शोक, पीड़ित परिवारों को मिलेगी मदद

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *