यूपी: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र बिन बुलाए बाबूगंज स्थित एक मैरिज लान में आयी बारात में पहुंच गये। पहले खाना खाया फिर महिलाओं के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया।
बारातियो ने जब छात्रों का विरोध किया तो उस समय लौट गये। मगर कुछ देर बाद 30 से 40 की संख्या में फिर छात्र आये और जमकर बवाल मचाया। बारातियों के साथ मारपीट, पथराव और तोड़फोड़ किया। सड़क पर दहशत फैलाने के लुए सुतली बम भी चलाया।
पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह से छात्रों को काबू में कर माहौल को शांत किया।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।