वाराणसी: प्रयागराज महाकुंभ की तैयारी काशी में भी जोर-शोर से चल रही है। प्रयागराज के साथ ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु काशी भी आएंगे। ऐसे में नगर निगम और जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है।
कैंट से गंगा घाटों तक लगभग 15 किलोमीटर इलाके को लाइटों से जगमग करने की योजना बनाई गई है। मार्गों पर स्ट्रीट, स्पाइरल और फसाड लाइटें लगाई जाएंगी। इससे रात के वक्त काशी का नजारा अद्भुत दिखेगा।