गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत नगसर हाल्ट थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने 319.68 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब ₹2.13 लाख बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, 15 दिसंबर 2025 को थानाध्यक्ष नगसर हाल्ट ओमप्रकाश अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त व चेकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक वाहन के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने सूर्यभानपुर नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका।
तलाशी के दौरान वाहन संख्या UP 54 T 9719 से 37 पेटी अंग्रेजी शराब (8 पीएम ब्रांड) बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 319.68 लीटर पाई गई। मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शमशाद अंसारी पुत्र शेर मोहम्मद अंसारी, निवासी ग्राम अरारूआ, थाना करगहा, जिला रोहतास (बिहार) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 67/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है तथा अवैध शराब की सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
थानाध्यक्ष गाज़ीपुर: नगसर हाल्ट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2.13 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तारनगसर हाल्ट ने बताया कि जनपद में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सहित नगसर हाल्ट थाना पुलिस के अन्य जवान शामिल रहे। उत्तर प्रदेश पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।









