मिर्जापुर: जिले में श्रम विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में बाल मजदूरी के लिए लाए गए दो दर्जन से अधिक नाबालिगों को रेस्क्यू कर मुक्त कराया गया। ये सभी बच्चे बिहार प्रांत के अररिया जिले से मजदूरी के लिए लाए गए थे।
जानकारी के अनुसार, जनपद के इमरान नामक व्यक्ति द्वारा बाहर के प्रांतों से नाबालिगों को लाकर उनसे बाल मजदूरी करवाने का कार्य कराया जा रहा था। श्रम विभाग और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (HTU) की संयुक्त टीम ने विंध्याचल क्षेत्र के दूधनाथ तिराहे से इन बच्चों को रेस्क्यू किया।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि रेस्क्यू किए गए नाबालिगों से कालीन बुनाई का कार्य कराया जा रहा था। सभी बच्चों को मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति (CWC) में भेज दिया गया है, जहाँ आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- गौरव केशरी






