सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के किस्टाराम इलाके में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मौके से हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है।








