Search
Close this search box.

मंडुवाडीह पुलिस ने 430 कछुओं के साथ एक को किया गिरफ्ताररिपोर्ट जगदीश शुक्ला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]


वाराणसी: मंडुवाडीह थानाप्रभारी भरत उपाध्याय शनिवार को चौकी प्रभारी लहरतारा पवन कुमार यादव, हे.का. विनोद कुमार सरोज व का. अवधेश कुमार के साथ रात्रि गश्त में थे।

इस दौरान लहरतारा चौराहे पर मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0स0-0023-2025 धारा 9/39/48/49/51 वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 थाना मण्डुवाडीह जनपद- वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त रबिन्द्र कुमार उर्फ रवन पुत्र स्व० सियाराम कश्यप उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बख्तियार नगर थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ को गेट न. 4 फ्लाई ओवर पिलर के पास के पास से शनिवार की सुबह करीब 5.45 बजे गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साहब मैं अपने गाँव के आस पास तालाब पोखरी से जिन्दा कछुआ इकठ्ठा करके घर पर रखता हूँ जब अधिक मात्रा में हो जाते है तब इनको ले जाकर राँची झारखण्ड में ऊंचे दामो पर बेचकर अच्छा पैसा कमाते है।

इन कछुओं को बेचने के लिए मैं आलमबाग बस अड्‌डा से वाराणसी आया था और यहाँ से मैं राची झारखण्ड जाने के लिए अगली बस का इन्तजार कर रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया।

आरोपी के पास से दो अदद बैग में कुल 430 अदद जिन्दा कछुआ बरामद किया गया।पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें