Varanasi: नागरिक सुरक्षा संगठन की स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर गुरुधाम कॉलोनी में बैठक हुई। कार्यक्रम 6.12.24. से 14.12.24 तक होगा। बैठक में यह तय किया गया की कार्यक्रम डिप्टी चीफ वार्डन अविनाश अग्रवाल के संरक्षण में होगा। वहीं कार्यक्रम की जानकारी डिप्टी कंट्रोलर नरेंद्र शर्मा को को भी बताया जा चुका है।

बैठक में किये गए निर्णय के अनुसार वाराणसी के सभी 6 डिविजनल वार्डन, स्टॉफ ऑफिसर डॉक्टर अंकुर चड्ढा , डिप्टी कंट्रोलर व डिप्टी चीफ वार्डन की एक बैठक दीपावली के बाद होगी। जिसमें कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों से यह निवेदन किया गया कि बृहद स्तर पर नई नियुक्ति कर नागरिक सुरक्षा संगठन को सबल बनाने की प्राथमिकता हमारी है।

वहीं इस बैठक में मुख्य रूप से दिलिप पांडे, राम किशुन राम, कुमार प्रभु नारायण, प्रमोद मौर्या, अनुपम भट्टाचार्य, मुर्तुजा आलम , अनूप सिंह, राजू राय, फरमान अली, डॉ. लियाकत अली, अजय रोशन, ज्योति सिंह ने अपना विचार व्यक्त किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।