जौनपुर: जिले के धर्मापुर विकास खंड स्थित उतारागांव गांव में दर्दनाक हादसे में हाइटेंशन तार की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन और विद्युत विभाग हरकत में आया है। लापरवाही के आरोप में कई बिजलीकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। शासन के निर्देश पर अवर अभियंता और फीडर मैनेजर को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एसएसओ और लाइनमैन को बर्खास्त करने की संस्तुति की गई है। एसडीओ पर भी दंडात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
घटना का विवरण
यह हादसा जफराबाद थाना क्षेत्र के कबीरउद्दीनपुर फीडर के अंतर्गत आने वाले ग्राम उतारागांव में हुआ। गांव निवासी राम अजोर वनवासी की पत्नी बासमती देवी (60) और बेटा लोधी वनवासी (35) पड़ोस के गांव में पंकज राय के खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। खेत की सुरक्षा के लिए चारों ओर लोहे की तार से घेराबंदी की गई थी।
इसी दौरान खेत से लगभग 100 मीटर दूर से गुजर रहा हाइटेंशन तार टूटकर लोहे की तार पर गिर गया। इससे पूरे खेत की घेराबंदी में करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आकर मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में मचा हड़कंप, चार घंटे तक चला विरोध
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया और बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाने तथा मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गए। लगभग चार घंटे बाद एसडीएम सदर संतवीर सिंह और सीओ सिटी देवेश कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को उचित मुआवजे और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बिजली विभाग में मची खलबली, कार्रवाई शुरू
घटना को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग के चेयरमैन आशीष गोयल ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके बाद:
- अधीक्षण अभियंता सर्किल प्रथम रमेश चंद्रा ने अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार को निलंबित किया।
- अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चतुर्थ वीरेंद्र सिंह ने फीडर मैनेजर उमाकांत यादव को निलंबित किया।
- लाइनमैन जयप्रकाश और एसएसओ अखिलेश यादव को बर्खास्त करने की संस्तुति की गई है।
- एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।
इस कार्रवाई से विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल शासन स्तर से उच्च स्तरीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।