वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्व तटीय रेलवे के सम्बलपुर मंडल में स्थित सम्बलपुर स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को ध्यान में रखते हुए प्री-नॉन इंटरलॉक/नॉन इंटरलॉक कार्य किए जा रहे हैं।
इसके चलते कुछ ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया गया है। इसमें गाड़ियों का निरस्तीकरण, शॉर्ट ओरिजिनेशन और शॉर्ट टर्मिनेशन शामिल हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए इन परिवर्तनों की जानकारी पहले ही जारी कर दी है:
निरस्तीकरण
- 18523 विशाखपट्णम-बनारस एक्सप्रेस
- दिनांक 10 एवं 13 अगस्त 2025 को विशाखपट्णम से चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी।
- 18524 बनारस-विशाखपट्णम एक्सप्रेस
- दिनांक 11 एवं 14 अगस्त 2025 को बनारस से चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी।
शॉर्ट ओरिजिनेशन / शॉर्ट टर्मिनेशन
- 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस
- दिनांक 08 से 15 अगस्त 2025 तक यह गाड़ी सम्बलपुर की बजाय रेंगाली स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
- सम्बलपुर से रेंगाली के बीच सेवा निरस्त रहेगी।
- 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस
- दिनांक 06 से 13 अगस्त 2025 तक यह गाड़ी गंतव्य के रूप में सम्बलपुर के बजाय रेंगाली स्टेशन पर समाप्त होगी।
- रेंगाली से सम्बलपुर के बीच यह गाड़ी निरस्त रहेगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।