वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के धमरिया पुल के पास सोमवार को तेज रफ़्तार मारुति अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे एक मकान से जा टकराई। भीषण टक्कर से मकान की दीवारें, छत के गाटर व पटिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही लोहता थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल हादसे की जांच जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
रिपोर्ट – अशोक कुमार गुप्ता








