गाजीपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार में शनिवार की भोर अज्ञात कारणों से एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में करीब पांच लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, छावनी लाइन स्थित मंगल मड़ई गांव निवासी शैलेश की गोराबाजार हनुमान मंदिर के पास मुसाफिर रिपेयरिंग सेंटर नाम से दुकान है, जहां टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेयरिंग का कार्य किया जाता है। रोज की तरह शुक्रवार रात दुकान बंद कर वह घर चले गए थे।
शनिवार तड़के सड़क पर टहल रहे लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखा तो दुकानदार को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर शैलेश ने देखा कि दुकान में रखा सामान धू-धू कर जल रहा है। इसके बाद तुरंत फायर सर्विस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो चुका था। पीड़ित दुकानदार शैलेश ने बताया कि आग में करीब पांच लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान का नुकसान हुआ है।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव









