जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक चलती बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बस में सवार यात्रियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
हादसे में सेतरावा के लवारन गांव निवासी महेंद्र मेघवाल, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महेंद्र मेघवाल जैसलमेर के गोला बारूद डिपो में कार्यरत थे और इंदिरा कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि बस का ढांचा ही पहचान में नहीं आ रहा था। घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है।









