वाराणसी: उत्तर प्रदेश के कोटेदारों ने कमीशन बढ़ोतरी की मांग को लेकर वाराणसी में विशाल जनसभा का आयोजन किया। आंदोलन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश के लगभग 80,000 राशन डीलरों का कमीशन ₹200 प्रति कुंतल किया जाना चाहिए।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने कहा कि अन्य प्रदेशों की भांति उत्तर प्रदेश में भी कमीशन बढ़ोतरी जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा कोटेदारों को ₹21 अतिरिक्त मार्जिन मनी दी जाती है, लेकिन प्रदेश सरकार इसे भी वितरित नहीं कर रही है। इसे तुरंत दिया जाना आवश्यक है।

कोटेदारों ने यह भी मांग रखी कि उनके परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए ताकि उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। जनसभा में चेतावनी दी गई कि यदि सरकार ने जल्द ही कोटेदारों का कमीशन ₹200 प्रति कुंतल नहीं किया, तो आगामी माह से पूरे प्रदेश में राशन वितरण ठप कर दिया जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।