
मऊ: जनपद में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुतुल फाइनेंस बैंक के संचालक क़ादिर ख़ान द्वारा प्रशासन को दी गई सूचना के आधार पर फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें नकली सोना और फर्जी दस्तावेजों के जरिए लोन लेने का खेल सामने आया है।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार मिश्रा पुत्र बिरेन्द्र मिश्रा निवासी- ग्राम व पोस्ट मुबारकपुर, विधानसभा मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर तथा राहुल यादव पुत्र देवेंद्र सिंह यादव निवासी- ग्राम जोगा मुसाहिब, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर के रूप में हुई है।
कबूलनामे में किए बड़े खुलासे
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मऊ शाखा से ₹2,80,000 के लोन के लिए आवेदन किया था, जो अभी पास नहीं हुआ है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कबूला कि वाराणसी के पहड़िया शाखा से उन्होंने ₹5,55,350 का लोन नकली सोना और फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए प्राप्त किया है।
पुलिस कर रही गहन पूछताछ
पुलिस प्रशासन ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और यह आशंका जताई जा रही है कि यह कोई संगठित गिरोह हो सकता है, जो विभिन्न जिलों में इसी तरह फर्जीवाड़ा कर रहा है।जब तक जांच पूरी नहीं होती, दोनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में रखे हुए है।
प्रशासन ने जताई सतर्कता
इस घटनाक्रम के बाद जिला प्रशासन ने सभी वित्तीय संस्थाओं और बैंकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और दस्तावेजों की सघन जांच करने को कहा गया है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।