मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां तैनात दरोगा अजय सिंह को एंटी करप्शन की टीम ने 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान दरोगा फूट-फूटकर रोने लगे।
जानकारी के अनुसार, एक छोटे से जमीनी विवाद में दरोगा द्वारा पीड़ित युवक से 20,000 रुपये की अवैध मांग की गई थी। युवक पढ़ा-लिखा और जागरूक था, उसने चालाकी से दरोगा से एक घंटे का समय मांगा और तुरंत एंटी करप्शन हेल्पलाइन 9454402484 पर शिकायत कर दी।
एंटी करप्शन टीम ने युवक को केमिकल लगे नोट देकर सिविल ड्रेस में उसके साथ थाने के बाहर पहुंची। युवक ने दरोगा के निर्देश पर पैसे थाने के बाहर जूस वाले को दे दिए। कुछ देर बाद जैसे ही दरोगा जूस वाले से पैसे लेने आया और उन्हें जेब में रखा, एंटी करप्शन टीम ने वहीं दबोच लिया और उसे लखनऊ ले जाया गया।
एंटी करप्शन विभाग ने अपील की है कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत हेल्पलाइन पर शिकायत करें, आपकी पहचान सुरक्षित रखी जाएगी और कार्रवाई जरूरी की जाएगी।









