Search
Close this search box.

मऊ: 48 घंटे में चोरी का खुलासा, अस्पताल से बंधक बनाकर चुराई गई 4 डायलसिस मशीनों सहित दो अंतरजनपदीय चोर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मऊ। आजमी हॉस्पिटल हकीकतपुरा में टेक्निशियन को बंधक बनाकर की गई बड़ी चोरी का मऊ पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने करीब 30 लाख रुपये की चार डायलसिस मशीनें, 4000 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन और दो मोबाइल फोन बरामद करते हुए दो शातिर अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर कृष राजपूत के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। 25 जनवरी 2026 को थाना दक्षिण टोला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 23 जनवरी की रात आजमी हॉस्पिटल से चोरी की गई डायलसिस मशीनें बेचने के लिए आरोपी मुबारकपुर गोहना की ओर से गाजीपुर जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने मतलूपुर फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड पर घेराबंदी की। कुछ ही देर में संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक भागने की कोशिश में फंस गया। पुलिस ने मौके से अमरनाथ दीक्षित और राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने अस्पताल में रखी डायलसिस मशीनों की चोरी की योजना बनाई। एक टेक्निशियन की मिलीभगत से 23 जनवरी की रात हॉस्पिटल में कार्यरत टेक्निशियन को बंधक बनाकर चार डायलसिस मशीनें पिकअप वाहन से लखनऊ ले जाई गईं। बाद में पकड़े जाने के डर से मशीनों को पूर्वांचल में बेचने के लिए गाजीपुर की ओर ले जाया जा रहा था।

इस मामले में थाना दक्षिण टोला पर मुकदमा संख्या 0011/2026 संबंधित धाराओं में पहले से दर्ज है, जिसमें बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी घटना का खुलासा किया गया है। अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

घटना के सफल अनावरण पर पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीम को 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें