मेरठ: मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा पर गुरुवार को सेना के सम्मान का अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां से गुजरने वाले सैन्य वाहनों को टोल कर्मचारियों ने सलामी दी, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जानकारी के अनुसार, हाल ही में सरूरपुर के भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल के साथ मारपीट हुई थी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने संबंधित टोल कंपनी पर कार्रवाई की। इसके बाद अन्य टोल प्लाजा संचालकों ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।

पुलिस की सख्ती और NHAI की कार्रवाई का असर अब साफ दिख रहा है। काशी टोल पर सेना के वाहनों को दी गई सलामी को लोग सेना के सम्मान और अनुशासन की मिसाल मान रहे हैं।
एसएसपी विपिन टांडा ने पहले ही निर्देश दिए थे कि टोल प्लाजा पर तैनात किसी भी कर्मचारी की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।