मेरठ: दौराला थाना क्षेत्र में स्थित एक अंग्रेजी शराब के ठेके में सोमवार को आग लगाने की घटना सामने आई। आरोप है कि होमगार्ड ने सेल्समैन से उधार शराब मांगी, जिसे देने से इनकार किया गया। नाराज़ हो कर आरोपी ने नकाब पहनकर पेट्रोल छिड़क कर ठेके में आग लगा दी, जिसका दृश्य CCTV कैमरे में कैद हो गया।
पुलिस ने ठेके के सेल्समैन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आरोपी डायल 112 पर तैनात है। फिलहाल पुलिस घटना के कारण और आरोपी की पहचान को लेकर विस्तृत छानबीन कर रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।