मेरठ: गंग नहर में मिली एक व्यक्ति की लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अनिल निवासी मेरठ के रूप में हुई थी। जांच के दौरान सामने आया कि अनिल की मौत सामान्य नहीं थी, बल्कि उसे नशीली दवा की अधिक मात्रा दी गई थी।
पुलिस ने जांच के आधार पर अनिल की पत्नी काजल, उसके परिचित आकाश तथा एक अन्य सहयोगी बादल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में यह बात सामने आई कि काजल और आकाश एक-दूसरे को जानते थे और इसी क्रम में हत्या की साजिश रची गई। आरोप है कि अनिल को नशीली दवा की ओवरडोज़ दी गई और बाद में शव को गंग नहर में फेंक दिया गया।
घटना के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि काजल मूल रूप से मुज़फ्फरनगर की रहने वाली है। इस घटना के बाद परिवार के तीन छोटे बच्चे बेसहारा हो गए हैं, जिनके संरक्षण के लिए स्थानीय प्रशासन आवश्यक विकल्पों पर विचार कर रहा है।










