बरेका में उच्च अश्वशक्ति डीजल लोकोमोटिव समीक्षा एवं अनुरक्षण पर बैठक आयोजित

वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) प्रशासन भवन स्थित कीर्ति सभागार में रेलवे बोर्ड के तत्वावधान में “उच्च अश्वशक्ति डीजल लोकोमोटिव के अनुरक्षण एवं नीति निर्धारण” विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (संकर्षण) वी.पी. सिंह और महाप्रबंधक एन.पी. सिंह ने की।

इस बैठक का उद्देश्य उच्च अश्वशक्ति डीजल लोकोमोटिव के अनुरक्षण और परिचालन से संबंधित समग्र नीति निर्धारण पर विचार-विमर्श करना था।इसमें रेलवे बोर्ड, आरडीएसओ, 11 क्षेत्रीय रेलों, पीडीएसओ/एचडब्ल्यू, जीओसी वर्कशॉप, जमालपुर वर्कशॉप, और बरेका के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। विशेषज्ञों और अधिकारियों के बीच गहन चर्चा से नई तकनीकों और अनुरक्षण की उन्नत प्रक्रियाओं को अपनाने की रणनीतियों पर विचार किया गया।

महाप्रबंधक एन.पी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि लोकोमोटिव का अनुरक्षण भारतीय रेलवे के परिचालन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आधुनिक तकनीकों और प्रक्रियाओं को शामिल करने से रेलवे की दक्षता और विश्वसनीयता में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के सक्रिय योगदान की सराहना की।

अपर सदस्य (संकर्षण) श्री वी.पी. सिंह ने इस बैठक को रेलवे बोर्ड के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के संवादात्मक सत्र नई तकनीकों और प्रक्रियाओं के कार्यान्वयन को गति देंगे।

बैठक में रेलवे परिचालन में पर्यावरण संरक्षण के पहलुओं पर भी चर्चा की गई। विशेष रूप से, लोकोमोटिव के रखरखाव में ऊर्जा दक्षता और हरित तकनीकों को शामिल करने के तरीकों पर बल दिया गया।

यह बैठक भारतीय रेलवे के भविष्य के लिए नई दिशा निर्धारित करने और उसकी संचालन क्षमता में सुधार लाने के उद्देश्य से बनारस रेल इंजन कारखाना में आयोजित की गई।

See also  वाराणसी : धार्मिक पहचान छिपाकर बनाया संबंध, बेटी पैदा होने पर बोला- इस्लाम कबूल करो तो करेंगे शादी 

मुख्य रूप से प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस के श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रतो नाथ, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, मुख्य यांत्रिक सर्विस इंजीनियर नीरज जैन, मुख्य सामग्री प्रबंधक-I आशीष अग्रवाल कुमार यांत्रिक मुख्य सामग्री प्रबंधक/इंजीनियरिंग अतुल सक्सेना ,मुख्य सामग्री प्रबंधक/लोको अमित वर्मा, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर यांत्रिक, प्रवीण कुमार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन एवं मार्केटिंग सुनील कुमार,ईडीएमपी आरडीएसओ नितिन मेहरोत्रा, मुख्य गुणता आश्वासन प्रबंधक राम जन्म चौबे सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *