Search
Close this search box.

गाजीपुर डीएम की अध्यक्षता में ‘‘निपुण भारत मिशन’’ एवं जिला अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में ‘‘निपुण भारत मिशन’’ एवं जिला अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कई अहम निर्देश दिए गए।

बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने निपुण भारत मिशन की समीक्षा की और सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता तभी बढ़ेगी जब शिक्षक नियमित रूप से विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे।

जिलाधिकारी ने विद्यालयों के कायाकल्प कार्यक्रम की प्रगति पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि 19 पैरामीटर्स में जो भी बिंदु अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं, उन्हें खण्ड विकास अधिकारियों के समन्वय से शीघ्र पूरा कराया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए.आर.पी.) के रिक्त पदों पर द्वितीय चरण की चयन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जिला समन्वयक प्रशिक्षण को दिए।

परिषदीय जर्जर विद्यालयों के आंकलन के लिए बनाई गई त्रिस्तरीय समिति को भी शीघ्र सर्वे पूर्ण करने और जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स को लक्ष्य के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण करने और विद्यालयी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय सिटी इंटर कॉलेज, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक एवं एस.आर.जी. सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें