दुद्धी/सोनभद्र: टेढ़ा कुँवर खेल मैदान पर प्रधान प्रतिनिधि सरजू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में 13वाँ क्रिकेट टूर्नामेन्ट के सम्बन्ध में बैठक की गई।बैठक में निम्न विन्दुओं पर विचार किया गया।
जिसमें क्रिकेट खेल मैदान की साफ सफाई एवं पीच निर्माण, समतलीकरण, टूर्नामेन्ट 29 जनवरी 2025 से शुरू करने, 13 वें क्रिकेट टूर्नामेन्ट में विजेता टीम को 11000 रु० एवं उपविजेता टीम को 6100 रु नगद पुरस्कार देने 13वें क्रिकेट टूर्नामेन्ट में किसी भी टीम में अन्य स्थानापन्न खिलाड़ी 4 से अधिक को खेलने की अनुमति नहीं होगी।
13वें क्रिकेट टूर्नामेन्ट में इंन्ट्री फीस 1551 रु निर्धारित किया गया।जबकि 13वें क्रिकेट टूर्नामेन्ट में स्थानीय टीमें केवल दो A टीम व B टीम ही प्रतिभाग करेगी।
बैठक में क्रिकेट से जुड़े टीम के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।