गाजीपुर: क्षेत्र के 50 गांवों को मोहम्मदाबाद तहसील में शामिल करने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर को ज्ञापन सौंपा। यह मांग कासिमाबाद के निरीक्षण भवन में हुई जनसुनवाई के दौरान रखी गई, जहां मंत्री क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे।

ग्राम प्रधान अरविंद राजभर के नेतृत्व में परानपुर कटारिया, इंदरपुर, भदेसर समेत कई गांवों के प्रतिनिधियों ने मंत्री को पत्रक सौंपते हुए बताया कि उनके गांव कासिमाबाद तहसील से 20 से 25 किलोमीटर दूर स्थित हैं, जबकि मोहम्मदाबाद तहसील महज 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर है। इस वजह से लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने पूर्व में यह मांग जिलाधिकारी और मंडलायुक्त वाराणसी के समक्ष भी रखी थी।

इसके साथ ही तहसीलदार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी ने मोहम्मदाबाद में ग्राम न्यायालय की स्थापना और तहसीलदार पद पर नियुक्ति की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पद रिक्त होने से जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र बनवाने में युवाओं को समस्याएं हो रही हैं।
जनसुनवाई में अन्य मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया गया। आपदा मित्रों ने वेतन और न्यूनतम मानदेय की समस्या रखी, वहीं गंगौली गांव की लालसा देवी ने हृदय की सर्जरी के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई।
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया …
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।