मिर्जापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के पाटेगरा नाला स्थित वृद्धा आश्रम में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने वृद्ध माता-पिता का सम्मान कर समाज को महत्वपूर्ण संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के अपर न्यायाधीश विनय आर्या, समाज कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण विभाग की सुपरवाइजर तथा वृद्धा आश्रम के प्रबंधक और संरक्षक मौजूद रहे। इस दौरान सभी वृद्धजन को अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

अपर न्यायाधीश ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वृद्ध माता-पिता को उनके बच्चों से मिलाकर अधिक से अधिक लोगों की घर वापसी कराई जाए। साथ ही उन्होंने समाज को जागरूक करते हुए कहा कि यदि हम अपने माता-पिता की सेवा और परवरिश नहीं करेंगे तो हमारे बच्चे भी भविष्य में हमारे साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे।
वहीं, आश्रम के प्रबंधक ने बताया कि यहां रह रहे सभी बुजुर्ग हमारे माता-पिता समान हैं। प्रयास कर अब तक कुछ बुजुर्गों को उनके घर वापस भेजा गया है। आगे भी आश्रम की ओर से लगातार यह कोशिश जारी रहेगी कि परिजनों और वृद्धजनों के बीच सामंजस्य स्थापित कर उन्हें परिवार से जोड़ा जाए।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।