Search
Close this search box.

वाराणसी: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर पहुंचे मंत्री असीम अरुण, बिहार चुनाव और राजनीति पर दिया बड़ा बयान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर भाजपा नेता और मंत्री असीम अरुण वाराणसी पहुंचे। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के मंदिर में दर्शन किए और रत्नाकर से वाल्मीकि के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

इस मौके पर उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर भी बयान दिया। असीम अरुण ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से बिहार चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि NDA की सरकार में बड़े परिवर्तन हुए हैं और पार्टी सबका साथ, सबका विकास के नारे पर काम कर रही है।

मंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजनीति दो तरह से की जाती है – एक बटवारे वाली और दूसरी जोड़ने वाली। उन्होंने पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि बटवारे की राजनीति का सबसे बड़ा उदाहरण पाकिस्तान है। उन्होंने बताया कि भारत में बाबा साहेब अम्बेडकर ने संविधान ऐसा बनाया जो सभी को जोड़ने वाला है।

असीम अरुण ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ लोग केवल दो-तीन जातियों को जोड़कर राजनीतिक लाभ हासिल करना चाहते हैं, लेकिन यह गलत सोच है। उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका यह प्रयास विफल होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा दंगा करवाया है और हिंदू त्योहारों पर विवाद फैलाया।

असीम अरुण ने I Love Mohammad के विवाद पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का धर्म के आधार पर विभाजन करने का प्रयास गलत है। उन्होंने कहा कि आज का इंसान बहुत होशियार है और मीडिया एवं सोशल मीडिया के जरिए लोग समझते हैं कि त्योहारों से पहले और प्रत्येक शुक्रवार को यह किस तरह का खेल खेला जाता था।

Leave a Comment

और पढ़ें