Search
Close this search box.

वाराणसी : ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत हेल्थ कैंप में मंत्री, महापौर और विधायक हुए शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा आयोजित की गयी. इसके अंतर्गत सोमवार को मंडलीय व जिला चिकित्सालय समेत समस्त ग्रामीण व शहरी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आयुष्मान भारत योजना के छह वर्ष पूर्ण होने पर सभी चिकित्सा इकाइयों में आयोजित शिविर में टीबी मुक्त भारत निक्षय दिवस, नियमित टीकाकारण समेत विभिन्न स्टाल लगाए गए। इसके साथ ही ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई रखने का संदेश दिया। टीबी मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की गई।

डीडीयू चिकित्सालय पर राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने 42 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड का किया शुभारंभ

इस क्रम में उत्तरी विधानसभा के अन्तर्गत पाण्डेयपुर स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने समस्त स्टालों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से मुलाक़ात कर उन्हें समस्त चिकित्सीय व स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समाज में चिकित्सकों के योगदान को सराहा एवं उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने 42 शैय्या युक्त डेडिकेटेड पीडियाट्रिक यूनिट का फीता काट कर शुभारंभ किया।

इसी क्रम में दक्षिणी विधानसभा के अन्तर्गत कबीरचौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने किया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना समेत समस्त स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बेनिया शहरी पीएचसी पर प्रसव केंद्र को पुनः शुरू होने के लिए विभाग को सराहा। कोनिया और जैतपुरा शहरी पीएचसी में जननी सुरक्षा योजना वार्ड बनाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने आगे कहा की राजघाट अर्बन पीएचसी के निर्माणधीन भवन का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए और इसका संचालन शुरू किया जाए। उन्होंने स्वयं लोगों के राशन कार्ड और आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की जानकारी ली। इसी कड़ी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सीएमओ डॉ संदीप चौधरी की उपस्थिती में भेलूपुर स्थित स्वामी विवेकानंद मेमोरियल राजकीय चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया।

सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल शिविर में 8478 लोगों का पंजीकरण हुआ। 8289 लोगों को उपचार व परामर्श दिया गया। 166 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। नगर के राजकीय चिकित्सालयों में कुल 4260 लोगों का पंजीकरण हुआ। 4220 लोगों को उपचार व परामर्श दिया। 65 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। ब्लॉक स्तरीय सीएचसी पीएचसी पर 4218 लोगों का पंजीकरण हुआ। 4069 लोगों को उपचार व परामर्श दिया। 101 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस मौके पर एसआईसी डॉ एसपी सिंह, सीएमएस डॉ दिग्विजय सिंह, अधीक्षक डॉ क्षितिज तिवारी, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी, अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर ब्लॉक स्तर पर सीएचसी मिसिरपुर काशी विद्यापीठ पर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा व अपना दल के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, पीएचसी बडागांव व पिंडरा पर विधायक डॉ. अवधेश सिंह, सीएचसी नरपतपुर (चिरईगांव) पर शिवपुर विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह, सीएचसी चोलापुर पर अजगरा विधायक प्रतिनिधि गौरव सिंह, सीएचसी अराजीलाइन पर सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि एवं पीएचसी हरहुआ पर पूर्व सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर समस्त अधीक्षक, चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें