
राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल एवं आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने कम्पोजिट विद्यालय शिवपुर से रैली को हरी झंडी दिखाकर किया अभियान का शुभारम्भ
कैंट विधायल शौरभ श्रीवास्तव ने एसवीएम हास्पिटल भेलूपुर से किया अभियान का शुभारंभ
कैंट विधायक ने एंटीलार्वा छिड़काव कर्मियों और फोगिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अभियान को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण – सीएमओ
वाराणसी: जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उद्देश्य जल जनित बीमारियों, संचारी रोंगो तथा अन्य बीमारियों के प्रसार से निपटना है।

स्वतंत्र प्रभार, स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल एवं आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने मंगलवार को कम्पोजिट विद्यालय शिवपुर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।
कैंट विधायक शौरभ श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद मेमोरियल राजकीय चिकित्सालय से एंटीलार्वा छिड़काव कर्मियों और फोगिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंत्री द्वय ने जन-सामान्य से आह्वाहन किया कि अपने आसपास जल जमाव न होने दें एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक शौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरूकता और प्रभावी कार्यवाई बेहद जरुरी है। जहाँ 2023 में डेंगू के 491, मलेरिया के 27 तथा चिकनगुनिया के 124 मरीज, 2024 में डेंगू के 425, मलेरिया के 13 तथा चिकनगुनिया के 92 मरीज थे।
उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुये कहा कि वहीँ 2025 में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के समन्वय से अब तक डेंगू के सिर्फ 22, मलेरिया के 2 तथा चिकनगुनिया के 18 मरीज मिले हैं।
सरकार लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सेवायें उपलब्द्ध करने के लिए कटिबद्ध है, इसी क्रम में एसवीएम भेलूपुर में अल्ट्रासाउंड मशीन, डिजिटल एक्स-रे मशीन, दन्त विभाग, नेत्र परीक्षण एवं वाह्य रोगी, अन्तः रोगी सेवाओं के साथ-साथ मानसिक रोगियों हेतु भी ओपीडी की शुरुआत की गई है, जिसके कारण मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सीय सेवायें दी जा रही हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को सफल बनाने हेतु कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जनपद के शहरी क्षेत्र में 2024-25 में डेंगू के 68 हॉट स्पॉट एवं ग्रामीण क्षेत्र में 56 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गये हैं। जहाँ पर ध्यान दिया जा रहा है| विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 1 से 31 अप्रैल 2025 तक तथा 10 से 31 अप्रैल 2025 तक दस्तक अभियान संचालित किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव ने किया। इस अवसर पर पार्षद राजेश (चल्लू), मंडलीय अध्यक्ष अनुराग शर्मा, मंडल मंत्री शिवम् गुप्ता, नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. एसएस कनौजिया, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेन्द्र कुमार चौधरी, जिला मलेरिया अधिकारी शरत चंद पाण्डेय, एसवीएम अस्पताल भेलूपुर के अधीक्षक डॉ क्षितिज तिवारी, फिजीशियन डॉ. विग्नेश, रेडियोलाजिस्ट डॉ संजय सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अनिल कुमार गुप्ता, बायोलोजिस्ट डॉ अमित कुमार सिंह, फार्मासिस्ट जयप्रकाश वेनवंशी, यूनिसेफ से डॉ शाहिद, मलेरिया निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा, अस्पताल के कर्मचारी और नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।