Search
Close this search box.

मीरजापुर: मंडलायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ब्लैक स्पॉट चिन्हांकन और सुधारात्मक कार्रवाई के दिए निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मीरजापुर: विन्ध्याचल मंडल के मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडल के विभिन्न जनपदों में सड़क सुरक्षा को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई और ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर उनमें सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

ब्लैक स्पॉट चिन्हांकन पर विशेष जोर

मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग (PWD) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को निर्देशित किया कि वे मंडल के सभी जनपदों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की शीघ्र पहचान कर आवश्यक सुधारात्मक उपाय करें।

उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, क्षेत्राधिकारी सिटी सोनभद्र, और क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन मीरजापुर को भी निर्देश दिया कि वे प्राथमिकता के आधार पर अपने-अपने जनपदों में इन क्षेत्रों की पहचान करें और संयुक्त निरीक्षण कर दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय करें।

राह वीर योजना और सोलेशियम स्कीम पर बल

मंडलायुक्त ने संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ. ए.के. सिंह को निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने वाले सहायकों की पहचान कर उन्हें भारत सरकार की ‘राह वीर योजना’ के अंतर्गत ₹25,000 का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाए।

साथ ही, अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना में मृतक/घायल व्यक्तियों के परिवारजन को ‘सोलेशियम स्कीम’ के तहत ₹2 लाख तक की आर्थिक सहायता दिए जाने की जानकारी दी गई। इसके लिए संबंधित परिवार को उप जिलाधिकारी के समक्ष आवेदन करना होगा। उन्होंने इस योजना के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया।

स्कूल वाहनों की फिटनेस और परमिट जांच के निर्देश

शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि जिन स्कूल वाहनों की फिटनेस समाप्त हो गई है अथवा जिनके पास परमिट नहीं है, उन्हें तत्काल अपडेट कराया जाए। इसके लिए स्कूल प्रबंधन/प्रधानाचार्यों को निर्देशित करने के लिए कहा गया।

डिटेंशन यार्ड के लिए भूमि अधिग्रहण और वाहन डेटा का संकलन

मंडलायुक्त ने सभी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे डिटेंशन यार्ड की स्थापना हेतु जिलाधिकारियों से समन्वय कर भूमि उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही, परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुरूप, संभाग के सभी जनपदों में टैंपो, टैक्सी और ई-रिक्शा में चालक/मालिक का नाम, मोबाइल नंबर और आधार संख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी

बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) उदयबीर सिंह, प्रवर्तन अधिकारी रविकांत शुक्ल, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. ए.के. सिंह, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही के सहायक परिवहन अधिकारीगण, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, शिक्षा विभाग, उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम, तथा उ.प्र. ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें