मीरजापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को बाटें टेबलेट

Ujala Sanchar

आप जितना अधिक अभ्यास करेंगे उतना ही आप एक अच्छे डॉक्टर साबित होंगे: केंद्रीय मत्री

मीरजापुर: केंद्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मेडिकल कॉलेज सभागार में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत एमबीबीएस तृतीय वर्ष सत्र 2021 के छात्राओं को टेबलेट वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आज के युवाओं को नशा करना जैसे एक शौक लगता है जबकि हमारे युवा पीढ़ी को इससे बचना चाहिए। आप सभी एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं जो 03 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं और भविष्य के आप सभी डॉक्टर हैं।

उन्होंने कहा कि पहले के डॉक्टर इतना अधिक अभ्यास करते थे कि वे मरीज को देखकर ही उनका रोग बता देते थे, किंतु प्रायः यह देखा जा रहा है कि आज के डॉक्टर उतना अभ्यास नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि आप जितना अधिक अभ्यास करेंगे उतना ही आप एक अच्छे डॉक्टर साबित होंगे।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर का कार्य मरीज को सिर्फ ठीक करना ही नहीं होता है अपितु वह बीमार न हो उनकी बीमारी हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो जाए यह सुनिश्चित करने का भी कार्य होता है क्योंकि इसीलिए डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है।

इस अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री जी के द्वारा 79 छात्र छात्राओं को टैबलेटका भी वित रण किया गया। इस अवसर पर मा विधायक छानबे रिंकी कोल जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंच दुखरन सिंह, प्रदेश सचिव पंचायत मंच पप्पू सिंह, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद।

See also  मिर्जापुर: सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना पद्मविभूषण डाॅ. सोनल मान सिंह सप्तमी को विन्ध्य महोत्सव में देंगी प्रस्तुति

इसके साथ ही जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, विजय शंकर केसरी जिला सचिव, जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राधिका बेलदार, नगर अभिभावक नमिता केसरवानी, विधानसभा अध्यक्ष मझवां राजेश मौर्या, विधानसभा अध्यक्ष नगर उमा शंकर सोनी, विधानसभा अध्यक्ष चुनार वरुण पटेल आदि अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Comment