मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पट्टी खुर्द स्थित महालक्ष्मी पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को लगभग 11:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान तिलक (40 वर्ष) पुत्र शंकर, निवासी मुबारकपुर, थाना चकिया, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। तिलक अपने ससुर (फॉलोवर) को ड्यूटी पर थाने छोड़ने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह पट्टी खुर्द स्थित महालक्ष्मी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया।

हादसा इतना भीषण था कि ट्रक ने बाइक के अगले हिस्से को कुचलते हुए बाइक सवार के सिर को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का चेहरा अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण तत्काल पहचान संभव नहीं हो सकी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम (अंत्य परीक्षण) के लिए भेज दिया गया। बाद में मृतक के मोबाइल और कॉल डिटेल के आधार पर उसकी पहचान स्पष्ट हुई।
रिपोर्टर: अनुप कुमार








