मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित बीएचयू के दक्षिणी परिसर में पढ़ने वाले एक छात्र की मंडलीय अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक छात्र राजस्थान निवासी अनिल मीणा (23 वर्ष) था। उसकी अचानक हुई मौत से छात्रावास में शोक और चिंता का माहौल है। छात्र के साथी उसकी मौत की जानकारी मिलते ही मोर्चरी पर जुट गए हैं।
सीने में दर्द हुआ था बीती रात
वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. सुनील सिंह के अनुसार, अनिल मीणा को बीती रात अचानक सीने में दर्द हुआ था। उसने दवा लेकर आराम करने की कोशिश की। आज सुबह दोबारा तेज दर्द हुआ, जिस पर उसने फिर दवा ली।
स्थिति बिगड़ने पर साथियों द्वारा उसे मंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां पहुंचते ही उसकी हालत और खराब हो गई और उसे उल्टियां होने लगीं। डॉक्टरों ने तत्काल उपचार शुरू किया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। डॉ. सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में छात्र की मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई जा रही है।
परिजनों को दी गई सूचना
छात्र के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद पंचनामा और पोस्टमार्टम की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। घटना से बीएचयू परिसर और छात्रों में शोक व चिंता का माहौल है।








