मिर्जापुर: जमालपुर थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। चंद्रप्रभा नदी पर बनी पुलिया को पार करते समय एक ऑटो तेज धारा में बह गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।
पुलिस के अनुसार, बांध से छोड़े गए पानी के कारण नदी पर बनी पुलिया पर तेज बहाव आ गया था। इसी दौरान पुलिया पार करते समय ऑटो पानी में बह गया। ऑटो में सवार चार लोग किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन एक महिला और एक बच्चा लापता हो गए।
रेस्क्यू के दौरान बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया, मगर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।









