सोनभद्र। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons) के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य संरक्षण और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर “नेशनल प्रोग्राम फॉर हेल्थ केयर ऑफ एल्डर्ली” (NPHCE) के तहत 8 अक्टूबर 2025 को वृद्धाश्रम, छपका, रॉबर्ट्सगंज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ. प्रेमनाथ ने की।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क जांच, परामर्श और उपचार की सुविधा प्रदान की। शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ. गणेश प्रसाद, साइकेट्रिक सोशल वर्कर सौरभ सिंह, और फाइनेंस एंड लॉजिस्टिक कंसल्टेंट राहुल कुमार कन्नौजिया सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे।
डॉ. गणेश प्रसाद ने बुजुर्गों को हाइपरटेंशन, डायबिटीज और तनावजनित बीमारियों के कारण, लक्षण और रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “वृद्धावस्था में नियमित स्वास्थ्य जांच और संतुलित जीवनशैली अपनाना बेहद जरूरी है। समय पर दवा सेवन और डॉक्टर की सलाह का पालन करके कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।”
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रेमनाथ ने बताया कि प्रदेश सरकार बुजुर्गों के लिए कई स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इनमें नेशनल प्रोग्राम फॉर हेल्थ केयर ऑफ एल्डर्ली प्रमुख है। इसके तहत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में वृद्धजनों की निःशुल्क जांच और इलाज की व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10 बेड का जेरियाट्रिक वार्ड स्थापित किया गया है, जहां उन्हें बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।
शिविर में डॉ. स्नेहा मंजून (डेंटल सर्जन), स्टाफ नर्स श्वेता सिंह, सपना कन्नौजिया, मंजू शुक्ला, साइकाइट्रिक नर्स पूजा पिप्पल, काउंसलर अवनीश मिश्रा, फिजियोथेरेपिस्ट नितेश साहू और आरबीएसके टीम के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कैम्प में कुल 165 लोगों ने भाग लिया, जिनमें से 102 व्यक्तियों की जांच और उपचार किया गया। इनमें 65 लोगों में हाइपरटेंशन, 35 में डायबिटीज, 22 की मुख जांच और 12 की नेत्र जांच की गई।
ब्यूरोचीफ: जूही खान









