मिर्जापुर। जिले में चल रहे शारदीय नवरात्र मेला के दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मां कालीखोह और मां अष्टभुजा देवी मंदिर पहुंचकर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद जिलाधिकारी ने दोनों मंदिरों का भ्रमण कर साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी इसे केवल जिम्मेदारी न समझें, बल्कि श्रद्धालुओं को सेवा भाव के साथ सुगमता पूर्वक दर्शन की सुविधा प्रदान करें।
वहीं इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मां अष्टभुजा देवी मंदिर में उपस्थित दुकानदारों से भी वार्ता की और उनकी दुकानों से खरीदारी भी की।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।