Search
Close this search box.

मिर्जापुर: जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा की, लापरवाही पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही का ऐलान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर। जनपद मीरजापुर में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकासपरक अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों, सीएम डैशबोर्ड, अंकाक्षात्मक विकास खंड और पूर्वांचल निधि के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर ऊर्जा प्लांट लगवाकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग (अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग) द्वारा दी जाने वाली दशमोत्तर और पूर्व दशम छात्रवृत्ति को 31 दिसंबर 2025 तक लाभार्थियों के खाते में भेजने और शत प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने का आदेश दिया। फैमिली आईडी की समीक्षा में बताया गया कि अब तक 75 प्रतिशत प्रगति हुई है, जिसे माह के अंत तक 90 प्रतिशत तक लाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।

सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन सेतुओं की समीक्षा में केवल आमघाट रिलेव ब्रिज पर कार्य प्रगति में बताया गया, जिसे माह के अंत तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। नई सड़कों के निर्माण में 95 प्रतिशत प्रगति पूरी हो चुकी है, केवल एक सड़क शेष है, जिसका कार्य भी माह के अंत तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करने को कहा गया।

युवा उद्यमी स्वरोजगार योजना के तहत जिलाधिकारी ने उद्योग बैंकों से समन्वय स्थापित कर ऋण वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। क्रिटिकल गैप्स योजना के तहत वन विभाग द्वारा निर्माणाधीन ओपन किचन और महिलाओं के लिए शौचालय का कार्य तत्काल पूर्ण कराने को कहा गया। लोंहदी घाट पर निर्माणाधीन धोबी घाट और ईवीएम गोदाम जाने वाली सीसी रोड का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया।

पूर्वांचल निधि के तहत 2023-24 के सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 2024-25 में तीन कार्य प्रगति पर हैं, जिन्हें कार्यदायी संस्था आरईडी लक्षित समय में पूर्ण करेगी।

अंकाक्षात्मक विकास खंड की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों के स्तर पर कार्य अपूर्ण व लंबित हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि एक सप्ताह बाद पुनः समीक्षा के दौरान यदि कार्य अपूर्ण पाया गया, तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, परियोजना निदेशक धरमजीत सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, आरईएस, आरईडी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – अनुप कुमार

Leave a Comment

और पढ़ें