Search
Close this search box.

मिर्जापुर: मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने यातायात सुगम बनाने हेतु अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर। जनपद में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल राजेश प्रकाश ने आयुक्त कार्यालय में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेंन वर्मा के साथ बैठक कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण, अधिशासी अभियंता नेशनल हाइवे तथा यातायात पुलिस प्रभारी अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक में बथुआ तिराहा, शीतला मंदिर, शास्त्री पुल और इमामबाड़ा मार्ग पर यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गई। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग, यातायात प्रभारी व नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अधिशासी अधिकारी मिलकर उपरोक्त मार्गों का संयुक्त निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि शास्त्री ब्रिज के चील्ह तिराहे की तरफ मुख्य मार्ग के दोनों तरफ फुटपाथ सड़क के बराबर किया जाए, ताकि मार्ग चौड़ा होकर वाहन आसानी से आ-जा सकें। शास्त्री ब्रिज पर जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाए।

बथुआ तिराहा और शीतला मंदिर पर अधिकारी मौके पर भ्रमण कर लोंहदी की तरफ व मण्डलायुक्त कार्यालय आगे रेलवे गेट के आसपास यूटर्न मार्ग बनाने का निरीक्षण करें, ताकि चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। इमामबाड़ा मार्ग से शास्त्री ब्रिज की तरफ जाने वाले मार्ग का भी परीक्षण कर एकल मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रमुख चौराहों पर जाम से निजात दिलाने के लिए संबंधित विभाग आगामी बुधवार तक प्रस्ताव लेकर आए, ताकि उसे अमल में लाया जा सके। इसके अलावा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि जल निगम द्वारा जिन मार्गों पर कार्य पूरा हो गया है, उन मार्गों पर सड़क मरम्मत का कार्य प्रारम्भ किया जाए।

बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, सहायक अभियंता एनएच, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – अनुप कुमार

Leave a Comment

और पढ़ें