Search
Close this search box.

मिर्जापुर: मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान की समीक्षा की, बैंकों को लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग विन्ध्याचल मण्डल, तीनों जनपदों के उपायुक्त उद्योग, अग्रणी जिला प्रबंधक तथा सभी प्रमुख बैंकों के क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने बैंकवार समीक्षा करते हुए एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बड़ी संख्या में आवेदनों को निरस्त किए जाने तथा अनेक आवेदन लंबित रखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी आवेदन को निरस्त करने से पूर्व कारणों की जानकारी संबंधित उपायुक्त उद्योग को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।

मण्डलायुक्त ने यूको बैंक, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक आदि द्वारा समय से आवेदन स्वीकृत/वितरित किए जाने पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही यह निर्देश दिया कि सभी बैंक लंबित वितरण योग्य आवेदनों को तत्काल वितरित करें तथा स्वीकृति हेतु लंबित सभी आवेदनों का निस्तारण अगले दो सप्ताह के भीतर कर दिया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार ने जिला उद्योग केंद्र एवं विकास भवन में रेड्रेसल सेल बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी बैंक आवेदन निरस्त करने से पूर्व इस सेल को सूचित करे और यदि तीन दिन में समस्या का समाधान न हो, तभी आवेदन निरस्त किया जाए।

सीडीओ सोनभद्र जागृति अवस्थी ने वर्चुअल माध्यम से सुझाव दिया कि कम से कम आवेदन निरस्त हों और केवल ठोस आधार पर ही कोई आवेदन खारिज किया जाए। वहीं सीडीओ भदोही बालगोविन्द शुक्ला ने भी बैंकों से समयसीमा में आवेदन स्वीकृत/वितरित करने की अपेक्षा जताई।

मण्डलायुक्त ने तीनों जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर से अभियान की साप्ताहिक समीक्षा सुनिश्चित करें। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने सभी क्षेत्रीय बैंक प्रमुखों को अवगत कराया कि प्रत्येक बैंक शाखा के लिए माह में कम से कम दो आवेदन स्वीकृत/वितरित करना अनिवार्य है।

बैठक में जूम के माध्यम से सोनभद्र एवं भदोही के मुख्य विकास अधिकारी जुड़े, जबकि सभागार में संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, तीनों जनपदों के उपायुक्त उद्योग सहित अन्य अधिकारी व बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें