मिर्जापुर: मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन लखनऊ के पत्र दिनांक 12 दिसंबर में दिये गये निर्देश के क्रम में मंडलायुक्त डॉ मुथु कुमार स्वामी बी0 द्वारा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों की समस्याओं/मांगो तथा कार्मिकों की व्यक्तिगत समस्याओं के निस्तारण हेतु दिनांक 17 दिसंबर को अपरान्ह 12.00 बजे से आयुक्त कार्यालय सभागार में एक आवश्यक बैठक आयोजित किया गया है।
उक्त आशय ने जानकारी देते हुए संयुक्त विकास आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल रमेश चन्द्र बताया है कि अपने जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों को उक्त बैठक में ससमय प्रतिभाग करने हेतु अपने स्तर से सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से सूचित कराने का कष्ट करें।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।