मिर्जापुर: डीएम प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में खामियां देख डीएम भड़क गई, और जल्द से जल्द व्यवस्था ठीक करने को निर्देश दिया। डीएम मरीजों को बाहर की दवा लिखे जाने कारण नाराज हुई और मौके पर मौजूद डॉक्टरों को फटकार लगाई।
डीएम ने निर्देश दिया की अगर कोई डॉक्टर बाहार की दवा लिखता पाया जाता है तो उसपर विविध करवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया जायेगा। वहीं डीएम ने अस्पताल के निरीक्षण के बाद मेडिकल स्टोर की भी जांच कर दवाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे.









