मिर्जापुर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर से एक मामला सामने आया है। संभल कांड को लेकर कैंडिल मार्च निकाल रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस रोक दिया, जिसको लेकर में पुलिस और नेताओं में तीखी झड़प हो गयी। वहीं पास खड़े किसी व्यक्ति ने घटना का वीडिओ बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडिओ में देखा जा सकता है की सीओ सिटी विवेक चावला ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक भगवती चौधरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजन पाठक और कांग्रेस मीडिया प्रभारी छोटे खान के साथ अभद्रता की। वीडियो सोशल मीडिआ पर खूब वायरल हो रहा है।
तीनों नेताओं को सीओ सिटी ने सिंघम के रूप में धक्का मारकर पुलिस की गाड़ी में बैठा दिया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि बिना परमिशन का कैंडल मार्च निकाल रहे थे, जिनको रोका गया।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।