मिर्जापुर: खाद्य विभाग की टीम ने नगर के संगमोहाल स्थित बिरयानी के दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दूकान का लाइसेंस चेक कर खाद्य पदार्थों का नमूना लिया। मंदिर के बगल में बिरयानी की दुकान को लेकर लोगों में नाराजगी है।
बीते कई दिनों से बिरयानी की दुकान को लेकर विवाद चल रहा था. दरअसल मंदिर के बगल में बिरयानी की दुकान खोले जाने को लेकर आसपास के लोगों में नाराजगी थी। नगर विधायक ने भी मंदिर के बगल में बिरयानी की दुकान को लेकर आपत्ति जताई थी. लोगों की शिकायत पर आस्था को देखते हुए दुकान को बंद करवा दिया था। लेकिन कुछ दिनो तक बंद रहने के बाद दुकान को दोबारा खोल दिया गया था.









