Search
Close this search box.

मिर्जापुर: प्रेमिका रेशमा ने की थी प्रेमी विशाल सिंह के गर्दन पर चाकू से हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोनबरसा के रामरसही गांव में 7 अक्टूबर की भोर में प्रेम प्रसंग के विवाद में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है।

पीड़ित विशाल सिंह पुत्र स्व. अशोक सिंह अपने घर के बरामदे में सोए हुए थे, तभी उनकी प्रेमिका रेशमा बानो पुत्री बकरीदु निवासी ग्राम अतरौली खुर्द, थाना अहरौरा ने धारदार चाकू से उनके गर्दन पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गई।

गंभीर रूप से घायल विशाल सिंह को परिजनों ने वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। बाद में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर रेशमा बानो को नामजद किया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी मड़िहान के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई। जांच के दौरान साक्ष्य और गवाहियों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि हमला रेशमा बानो ने ही किया था।

पुलिस के अनुसार दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे, लेकिन हाल ही में विशाल सिंह ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी थी, जिससे नाराज होकर रेशमा ने यह हमला किया।

पुलिस ने बुधवार की सुबह रेशमा बानो को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 245/25, धारा 109, 333 बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष राय, नरेंद्र सिंह, शशि सिंह, एवं महिला कांस्टेबल महिमा उपाध्याय शामिल रहे।

रिपोर्ट: अनुप कुमार

Leave a Comment

और पढ़ें