मिर्जापुर। गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर नगर के मोहल्ला सत्यानगंज स्थित गुरुद्वारा दस्तखी साहिब में श्रद्धा और उत्साह के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। पिछले दो दिनों से चल रहे अखंड पाठ का समापन बुधवार की सुबह किया गया। इस अवसर पर प्रातः भजन-कीर्तन हुआ, जिसके बाद संगत में प्रसाद का वितरण किया गया। दिन भर अटूट लंगर का आयोजन भी चलता रहा।
कार्यक्रमों की कड़ी में शाम लगभग 4 बजे नगर में बाजे-गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सिख समुदाय के लोगों ने गुरु वाणी और शबद कीर्तन का गायन किया। साथ ही सिख युवाओं द्वारा शारीरिक कला-कौशल का प्रदर्शन चौराहों पर किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे।
इस अवसर पर रॉबर्ट्सगंज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, वाराणसी सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से संगत पहुंची। कार्यक्रम में संतोष सिंह, ईश्वर सिंह, सतपाल सिंह, करनैल सिंह, जसवीर सिंह, जसवंत सिंह, जगजीत सिंह सहित सिख समुदाय के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ।
रिपोर्टर: अनुप कुमार








