मीरजापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आमजन को सुरक्षित एवं स्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए अब तक की गई कार्रवाई और आगामी कार्ययोजना की बिंदुवार समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंजुला सिंह को निर्देश दिए कि जनपद में विशेष अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों की सघन जांच एवं सैंपलिंग की जाए। उन्होंने विशेष रूप से अपमिश्रित खाद्य पदार्थ, दूध व दुग्ध उत्पाद, सरसों का तेल, विभिन्न ब्रांड के घी, खोवा, मिठाई, चना आदि की नियमित जांच कराने को कहा। जांच रिपोर्ट में अधोमानक, मिथ्याछाप या असुरक्षित पाए जाने वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानदारों, व्यक्तियों एवं फर्मों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और एकरूपता लाने के लिए जनसामान्य की सहभागिता आवश्यक है। इसके लिए कार्यशालाओं, संगोष्ठियों एवं अन्य माध्यमों से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ब्रांडेड पैकेट व अन्य खाद्य पदार्थों की शुद्धता पहचानने की जानकारी दी जाए।
बैठक में अभिहित अधिकारी मंजुला सिंह ने बताया कि अब तक जनपद में 1391 निरीक्षण किए गए, जिनमें 555 नमूने जांच के लिए भेजे गए। प्राप्त 461 जांच रिपोर्ट में से 174 नमूने मानकों के विपरीत पाए गए, जिनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई।
दशहरा पर्व के दौरान 98 निरीक्षण कर 47 नमूने लिए गए तथा 130 किलोग्राम मूंगफली दाना जब्त कर 9100 रुपये का जुर्माना वसूला गया। दीपावली पर्व पर 60 दुकानों का निरीक्षण कर 225 किलो दूध, 1591 किलो खोवा सहित अन्य खाद्य पदार्थ नष्ट किए गए।
दूध एवं दुग्ध उत्पादों, ब्रांडेड सामान, खाद्य तेल, चना, कुट्टू एवं घी की जांच में भी कई नमूने मानकों के विपरीत पाए गए। पीडीएस, एमडीएम एवं आईसीडीएस से संबंधित निरीक्षणों में भी कार्रवाई की गई। अब तक 36 मामलों में लगाए गए 16 लाख रुपये के जुर्माने के सापेक्ष 13.19 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्यालयों में भी खाद्य सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाएं और प्रवर्तन की कार्रवाई लगातार जारी रखी जाए, ताकि जनपदवासियों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।








